महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स :: दिनाँक 18 मई 2018 , क्लिक करे और पढ़े

महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स :: दिनाँक 18 मई 2018  , क्लिक करे और पढ़े 



1. गुवाहाटी भारत का पहला सौर संचालित रेलवेस्टेशन
गुवाहाटी सौर ऊर्जा द्वारा संचालित भारत का पहला रेलवे स्टेशन है। पिछले साल अप्रैल 2017 में सौर पैनल स्थापित करने की परियोजना शुरू की गई थी।
  • गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की छत पर 700 किलोवाट की क्षमता वाले 2352 सौर मॉड्यूल स्थापित किए गए हैं। छत के शीर्ष पर सौर ऊर्जा संयंत्र में सौर पैनल स्थापित किए गए हैं।
  • सौर-संचालित स्टेशन का लक्ष्य कार्बन-पदचिह्न को कम करने के साथ-साथ बिजली की लागत में कटौती करना है।
2. समुद्री किनारों, नदी के तटों और झीलों की सफाईके लिए 19 दलों का गठन
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने विश्व पर्यावरण दिवस, 2018 को देखते हुए देश में समुद्री किनारों, नदी तटों और झीलों की सफाई के लिए 19 दलों का गठन किया है।
  • 9 तटीय राज्यों (सूची संलग्न) के लगभग 24 समुद्री किनारों और 19 राज्यों (सूची संलग्न) के 24 नदी तटों की सफाई कराई जाएगी।
  • सूचीबद्ध नदियों के अलावा दिल्ली में यमुना नदी तटों की सफाई के लिए भी एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। सफाई के लिए कुछ झीलों और जल निकायों की भी पहचान की गई है।
  • प्रत्येक समुद्री किनारों, नदी तट और झील की सफाई के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
3. वाणिज्य विभाग में व्यापार उपाय महानिदेशालय(डीजीटीआर) का गठन
वाणिज्य विभाग ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में व्यापारउपाय महानिदेशालय के गठन के लिए औपचारिक तौर परअधिसूचना जारी कर दी है।
  • माननीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने 7 मईको इस संदर्भ में भारत सरकार (व्यापार आबंटन) नियम, 1961 में भारत सरकार के संशोधन के बाद वाणिज्यविभाग में डीजीटीआर के गठन के प्रस्ताव को अपनीमंजूरी दे दी है।

  • डीजीटीआरएंटी-डंपिंग,प्रतिकारी शुल्क और सुरक्षाउपायों समेत व्यापार संबंधी समस्याओं से निपटने के सभीउपायों को लागू करने का सर्वोच्च राष्ट्रीय प्राधिकरण होगा।
  • एंटी-डंपिंग एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (डीजीएडी), सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएस) और डीजीएफटी केसुरक्षा क्रिया-कलापों (क्यूआर) को मिलाकर राष्ट्रीयप्राधिकरण डीजीटीआर के तहत लाया जाएगा।
  • डीजीटीआर हमारे घरेलु उद्योगों और निर्यातकों को दूसरेदेशों द्वारा इनके खिलाफ गठित जांच की बढ़ती घटनाओंसे निपटने में व्यापार सुरक्षा मदद भी उपलब्ध कराएगा।
4. राधा मोहन सिंह ने समुद्र तटीय राज्यों के मत्स्यमंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया
मछली में भारत की निर्यात की औसत दर पिछले एक दशक में 14% की वृद्धि दर के साथ विश्व में सर्वाधिक रही है। देश में मछली उत्पादन में 2010-14 के मुकाबले 2014-18 में 27% की वृद्धि हुई है।
  • यह बात केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने कृषि मंत्रालय, नई दिल्ली में आयोजित दक्षिण भारत के तटीय राज्यों के मात्स्यिकी मंत्रियों के सम्‍मेलन में कही।
  • उन्होंने आगे कहा कि समुद्र के निकटवर्ती क्षेत्र से अतिरिक्त मत्स्य-उत्पादन की नगण्‍य सम्भावनाओं को देखते हुए भारत सरकार ने गहरे-समुद्र में मात्स्यिकी को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है एवं ‘नीली-क्रांति’ के अंतर्गत ‘डीप-सी फिशिंग में सहायता’ नामक एक उप-घटक शामिल किया है।
  • उन्नत किस्म की और आधुनिक ‘डीप-सी फिशिंग नौकाओं’ का निर्माण देश में ही स्वदेशी तकनीक से होगा।
  • उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रथम वर्ष में ही 312 करोड़ रुपये से अधिक की केन्द्रीय राशि जारी की जा चुकी है, जिससे कुछ प्रदेशों (तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा गुजरात) के मछुवारे लाभान्वित हो रहे हैं।
5. मंत्रिमंडल ने झारखंड के देवघर में नए एम्स कीस्थापना को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने झारखंड के देवघर में नया अखिल भारतीय  आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।
  • परियोजना के लिए 1103 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और यह एम्स प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा।
6. चुनाव प्रबंधन और प्रशासन में सहयोग के लिएभारत और सूरीनाम के बीच समझौता ज्ञापन कोस्‍वीकृति
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल ने चुनाव और प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और सूरीनाम के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है।
  • इसके तहत दोनों देशों के बीच चुनाव प्रक्रिया के संगठनात्‍मक और तकनीकी विकास के क्षेत्र में परस्‍पर सूचनाओं के आदान-प्रदान, संस्‍थाओं को सशक्‍त बनाने, क्षमता विकास और प्रशिक्षण के लिए ज्ञान और अनुभवों को साझा करने तथा नियमित विचार-विमर्श की प्रक्रिया को जारी रखने की व्‍यवस्‍था है।     
  • इस समझौता ज्ञापन से दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग तथा सूरीनाम को चुनाव प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग करना है जिससे विपक्षीय संबंधों को प्रोत्‍साहित किया जा सके।
7. मंत्रिमंडल ने नाबार्ड के साथ सूक्ष् सिंचाई कोष केलिए राशि मंजूर की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के अंतर्गत समर्पित “सूक्ष्‍म सिंचाई कोष”(एमआईएफ) स्‍थापित करने के लिए नाबार्ड के साथ 5,000 करोड़ रुपये की आरंभिक राशि देने की मंजूरी दे दी है।
  • आवंटित 2,000 करोड़ रुपये और 3,000 करोड़ रुपये की राशि का इस्‍तेमाल क्रमश: 2018-19 और 2019-20 के दौरान किया जाएगा।
  • नाबार्ड इस अवधि के दौरान राज्‍य सरकारों को ऋण का भुगतान करेगा।
  • नाबार्ड से प्राप्‍त ऋण राशि दो वर्ष की छूट अवधि सहित सात वर्ष में लौटाई जा सकेगी।
  • एमआईएफ के अंतर्गत ऋण की प्रस्‍तावित दर 3 प्रतिशत रखी गई है जो नाबार्ड द्वारा धनराशि जुटाने की लागत से कम है।
8. येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथली
भाजपा विधायिका दल के नेता बी एस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।
  • 75 वर्षीय मजबूत लिंगायत नेता को राजभवन में एक समारोह में गवर्नर वजूभाई वाला ने कार्यालय और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • यह येदियुरप्पा का कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल है।
9. उत्‍तम पछरने ललित कला अकादमी के नियमितअध्यक्ष् नियुक्‍त
राष्‍ट्रपति ने श्री उत्तम पछरने को ललित कला अकादमीका नियमित अध्यक्ष नियुक् किया है। श्री पछरने मशहूरकलाकार और मूर्तिकार हैं।
  • कला के क्षेत्र में उन्हें दूर-दूर तक सम्मान प्राप् है औरवह विभिन् महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
  • इस समय वह कला अकादमीगोवा की सलाहकार समितिके सदस् और जन सेवा सहकारी बैंक बोरीवली केनिदेशक तथा पी.एलदेशपांडे राज् ललित कलाअकादमी के सलाहकार सदस् हैं।
  • उन्‍हें 1985 में राष्ट्रीय ललित कला पुरस्कारमहाराष्ट्रसरकार से 1985 में महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार, 1986 मेंजूनियर राष्ट्रीय पुरस्कार और प्रफुल् दहानुकरफाउंडेशन से 2017 में जीवन गौरव पुरस्कार मिल चुकाहै।
  • श्री पछरने पदभार संभालने की तारीख से वर्ष के लिएइस पद पर रहेंगे।
  • इससे पहले मार्च, 2018 में संस्कृति मंत्रालय में संयुक्सचिव (शैक्षिकश्री एम.एलश्रीवास्तव को ललित कलाअकादमी का स्थायी अध्यक्ष नियुक् किया गया था,जिसके कारण नियमित अध्यक्ष की नियुक्ति लंबित थी।
10. 'राया' कांस के लिए भारत की आधिकारिकप्रविष्टि
एक ऑटिस्टिक लड़की के बारे में एक लघु फिल्म 'राया' कान फिल्म फेस्टिवल 2018 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुनी गई है।
  • यह फिल्म 18 मई को 71वें कान महोत्सव में प्रदर्शित होगी।
  • दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल 2018 में 'राया' को पहले से ही 'स्पेशल फेस्टिवल मेंशन अवॉर्ड' मिला है। इसके अलावा, इसे लॉस एंजिल्स और रोमानिया में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों के लिए चुना गया है।
  • फिल्म राकेश गुप्ता द्वारा बनाई गई है और सम्मोहन चिकित्सक रिचा अग्रवाल द्वारा लिखी गई है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post