महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स :: दिनांक 04 मई 2018 :: क्लिक करे और पढ़े

महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स :: दिनांक 04 मई 2018 :: क्लिक करे और पढ़े 






1. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस: 3 मई
यूनेस्को महासम्मेलन की सिफारिश के बाद दिसंबर 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की थी।
  • तब से, विंडहोक घोषणा की सालगिरह पर 3 मई का दिन विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में दुनिया भर में मनाया जाता है।
  • वर्ष 2018 की थीम ‘Keeping Power in Check: Media, Justice and The Rule of Law’ है।
2. 3 मई से गुवाहाटी में वाइब्रेंट नॉर्थईस्ट 
'वाइब्रेंट नॉर्थ ईस्ट 2018', एक कार्यक्रम जिसमें लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत कराया जाएगा, गुवाहाटी में 3-5 मई को आयोजित किया जाएगा।
  • कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, उपभोक्ता मामले, नागरिक आपूर्ति, पेयजल और स्वच्छता क्षेत्रों के खिलाड़ी तीन दिवसीय आयोजन में भाग लेंगे।
  • दिल्ली स्थित एनजीओ, सेंटर फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (कार्ड) द्वारा आयोजित, 'वाइब्रेंट नॉर्थ ईस्ट 2018' उत्तर पूर्वी परिषद, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, गृह मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा समर्थित है।
3. भूमि दस्तावेज ऑनलाइन जारी करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य
महाराष्ट्र एक महत्वपूर्ण भूमि स्वामित्व दस्तावेज ऑनलाइन जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है और इस पर डिजिटल हस्ताक्षर वैध माने जा रहे है।
  • 7/12 दस्तावेज को डिजिटाइज करने की राज्य सरकार की योजना इस प्रकार पूरी हो गई है।
  • डिजिटल हस्ताक्षर के लिए जगह के साथ आठ लाख ऐसे नये दस्तावेज जारी किए गये हैं। इस सुविधा का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया।
4. ईपीएफओ ने उमंग एप के जरिए पेंशनभोगियों केलिए व्यू पेंशन पासबुक’ सेवा शुरू की
अपने सदस्‍यों अथवा हितधारकों को विभिन्‍न तरह की ई-सेवाएं मुहैया कराने वाले कर्मचारी भविष्‍य नि‍धि संगठन (ईपीएफओ) ने अब ‘उमंग एप’ के जरिए एक नई सेवा शुरू की है।
  • ‘व्‍यू पासबुक’ विकल्‍प को क्लिक करने पर संबंधित पेंशनभोगी को पीपीओ नंबर और अपने जन्‍मदिन को दर्ज करना पड़ता है।
  • इन जानकारियों का सफल सत्‍यापन हो जाने के बाद संबंधित पेंशनभोगी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद ‘पेंशनर पासबुक’ संबंधित पेंशनभोगी के विवरण जैसे कि उसके नाम, जन्‍मदिन और उसके खाते में डाली गई पिछली पेंशन रकम से संबंधित जानकारियां दर्शाने लगेगी।
  • वित्त वर्ष के हिसाब से संपूर्ण पासबुक विवरण डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्‍ध है।
5. एआईआईबी के अत्याधुनिकसुदृढ़ एवं डिजिटलबुनियादी ढांचे पर चौथा क्षेत्रीय सम्‍मेलन
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और विकासशील देशों के लिए अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली (आरआईएस) के सहयोग से बेंगलुरू में ‘अत्‍याधुनिक, सुदृढ़ एवं डिजिटल बुनियादी ढांचे’ पर चौथे क्षेत्रीय सम्‍मेलन का आयोजन किया।
  • इस दो दिवसीय सम्‍मेलन का आयोजन एशियन इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर इन्‍वेस्‍टमेंट बैंक (एआईआईबी) की तीसरी वार्षिक बैठक से पहले किया जा रहा है जिसकी मेजबानी भारत सरकार द्वारा 25 एवं 26 जून, 2018 को मुम्‍बई में की जाएगी।
  • सम्‍मेलन के दौरान साझेदार संस्‍थानों एवं सिविल सोसायटी संगठनों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और विभिन्‍न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने इस विषय पर अपने-अपने विचार व्‍यक्‍त किए कि भारत में अत्‍याधुनिक एवं डिजिटल बुनियादी ढांचे के लिए संस्‍थागत दृष्‍टि‍कोण को कैसे अपनाया जा सकता है।
6. एशियाई विकास बैंक (एडीबीकी 51वीं वार्षिकबैठक
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) में सचिव श्री सुभाष चन्‍द्र गर्ग की अगुवाई में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की 51वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए फिलहाल मनीला, फिलीपींस के आधिकारिक दौरे पर है।
  • आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव ने मनीला में एशियाई विकास बैंक की 51वीं वार्षिक बैठक के दौरान न्यूई के प्रधानमंत्री सर टोक तालागी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
  • न्‍यूई के प्रधानमंत्री ने एडीबी की सदस्‍यता के लिए अपनी दावेदारी हेतु भारत से समर्थन देने की गुजारिश की।
  • भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने नॉर्डिक देशों और अंतर्राष्‍ट्रीय विकास के लिए ओपेक फंड (ओएफआईडी) के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडलों के साथ-साथ फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका और ईआईबी के प्रतिनिधिमंडल के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें कीं।
7. अशोक लाहिरी 15वें वित्त आयोग के पूर्णकालिकसदस्य नियुक्त
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिरी को 15वें वित्त आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है।
  • आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने लाहिरी की पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
  • उन्हें राज्य मंत्री के समान स्थिति दी जाएगी।
8. जस्टिन लैंगर सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के हेडकोच नियुक्त
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नए कोच के रूप में पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को नियुक्त किया है।
  • उन्होंने डैरेन लेहमन को प्रतिस्थापित किया जिन्होंने मार्च में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को झकझोर देने वाले गेंद-छेड़छाड़ के घोटाले के बाद इस्तीफा दे दिया।
  • वर्तमान में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के प्रभारी 47 वर्षीय लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के साथ चार साल का करार किया है।
9. प्रसिद्ध कलाकार रविंदर शर्मा का निधन
आदिलाबाद कला आश्रम के संस्थापक रविंदर शर्मा, जिन्हें गुरुजी कहते हैं,का 65 साल की उम्र में उनके घर पर निधन हो गया।
  • गुरुजी पिछले तीन सालों से कैंसर से पीड़ित थे और उनकी नींद में ही मृत्यु हो गई।
  • 2014 में आंध्र प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षित कलाकार गुरुजी को कला रत्न से सम्मानित किया गया था।
  • ज्य के विभाजन के बाद, तेलंगाना सरकार ने उन्हें 2015 में उगाडी पुरस्कार से सम्मानित किया।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   






Previous Post Next Post