UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO ) भर्ती के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण पोस्ट , क्लिक करे और पढ़े इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से पूछे जा रहे प्रश्नो को

UPSSSC  ग्राम विकास अधिकारी (VDO ) भर्ती के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण पोस्ट , क्लिक करे और पढ़े इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से पूछे जा रहे प्रश्नो को 




कितनी जमीन है आपके पास

आपका कार्ड कौन सा है

APL - BPL  का पूरा नाम

क्या APL कार्ड वाले मनरेगा में काम कर सकते है

मनरेगा की मजदूरी क्या है

 सबसे ज्यादा मजदूरी कहा मिलती है और कितनी

बजट के बारे में बताइये

बजट के प्रारूप बताइये

राम चरितं किसने लिखा है और किसके बारे में लिखा है

अभिज्ञान शाकुंतलम के बारे में बताइये

14 सर्ग का 4 श्लोक क्या है

ISRO  की फुल फॉर्म बताओ ??

एक व्यक्ति पांच सालो में कितनी बार मतदान करता है ??

जलियावाला बाग के कांड की बारे में कुछ बताइए

कीबोर्ड में कितनी फंक्शन की होती है ??

अगले कॉमन वेल्थ गेम्स कहा होंगे ??

उत्तराखंड कब बना और इसके मुख्यमंत्री कौन है ??

अब गेंहू की फसल कट रही है , ये कौन सी फसल है ??

धारा 370 क्या है ??

हिमांचल प्रदेश की राजधानी का नाम बताओ ??

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   


                                                                                        
Previous Post Next Post