UPSEE 2018 परीक्षा आज होगी 158 केन्द्रो पर आयोजित , परीक्षा दोपहर 10 बजे से 1 बजे तक होगी , अभ्यर्थियों के लिए नियम किये गए सख्त , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPSEE 2018 परीक्षा आज होगी 158 केन्द्रो पर आयोजित , परीक्षा दोपहर 10 बजे से 1 बजे तक होगी , अभ्यर्थियों के लिए नियम किये गए सख्त , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपीएसईई 2018 आज यानी रविवार को 158 केंद्रों पर होगी। राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो एके कटियार ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 26 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। 

इस बार सभी अभ्यर्थियों की बायोमीटिक अटेंडेंस परीक्षा केंद्र पर की जाएगी। प्रदेश में कुल 148 व दिल्ली, मुंबई, जयपुर, देहरादून समेत अन्य राज्यों में 10 केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा में इस बार लगभग 1,36039 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

 अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा के निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व रिपरेट करना होगा। 


 परीक्षा केंद्र पर आवेदन फार्म के साथ संलग्न किए गए फोटो आइडी कार्ड के साथ एक अतिरिक्त फोटो आईडी कार्ड लेकर आना होगा। 


 प्रवेश परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक गजेट एवं कैलकुलेटर लाना प्रतिबंधित रहेगा।


 परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी केवल ब्लैक, ब्लू बाल पेन का ही प्रयोग करें। 


पेपर 5,6,7,8,9,10 एवं 11 की प्रवेश परीक्षा 5 और 6 मई 2018 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   


                                                                                           
Previous Post Next Post