ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर किया प्रदर्शन , वेतन , शैक्षिक योग्यता को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों  ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर किया प्रदर्शन , वेतन , शैक्षिक योग्यता को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी , क्लिक करे और पढ़े  पूरी खबर 




आलमबाग गीतापल्ली क्षेत्र स्थित ईकों गार्डेन में सोमवार सुबह ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर प्र्दशन किया । प्र्दशन की अध्यक्षक्ता कर रहे रजनीकांत त्रिवेदी ने बताया कि तीन सूत्री मांगों को लेकर सरकार से हमारी लड़ाई हैं । पंचायती राज विभाग के ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम्य विकास विभाग के ग्राम विकास अधिकारी अपनी वेतन व शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी मांगों को लेकर आन्दोलित है । 
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों की शैक्षिक योग्यता इण्टरमीड़ियट के स्थान पर स्नातक की जाए । प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि उत्तर प्रदेश से पृथक होकर बने उत्तराखण्ड़ राज्य में पंचायत सचिवों की भर्ती उत्तर प्रदेश के सचिवों की नियमावली से होती है वही उत्तर प्रदेश में इन पदों पर पदोउन्नति भी समय से नही हो पा रही है जबिक प्रथम पदोन्नति के लिये 10 वर्ष , द्वितीय पदोन्नति 16 वर्ष व तृतीय पदोन्नति के लिये 26 वर्ष का प्रविधान है जबकि कर्मचारियों को समय से नही पदोन्न्ति नही मिल पा रही है । 

कार्यकारी अध्यक्ष गंगेश कुमार शुक्ल व प्रदर्शनकारियों की मांग थी की इन विसंगति को दूर करते हुए 48 सौ पेबैंड के कर्मचारियों को एसीपी में पदोन्नति का वेतनमान प्रदान किया जाए जबकि वर्ष 2008 से पहले उत्तर प्रदेश में भी यही व्यवस्था थी । प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि हम लोगों की मांग है कि वेतन ग्रेड वेतन 2 हजार के स्थान पर 28 सौ अर्थात सातवे वेतन आयोग के मैट्रिक्स में वेतनमान 29 हजार 200 प्रदान किया जाए । मांगे न माने जाने पर सभी प्रदर्शनकारी 26 अप्रैल से 15 मई तक सभी सांसदों व विधायकों को मांग पत्र सौपा जाएगा और 16 से 25 मई तक सभी शासकीय कार्य काला फीता बांधकर शासकीय कार्य काला फीता बाँध कर किया जाएगा ।

 26 से 28 मई तक प्रदर्शनकारियों द्वारा तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश लिया जायेगा वहीँ 2 जून को प्रदेश के सभी जिलों के कर्मचारी एक दिन का सामूहिक उपवास रखेगें । इन सब के बावजूद भी अगर सरकार द्वारा हमारी मांगे न माने जाने की स्थित मे 6 जून को पूरे प्रदेश में पूर्ण रूप से अनिश्चित काल के लिये कार्य का बहिष्कार किया जाएगा । इस योजना में ग्राम पंचायत सविव हम प्रदर्शनकारियों के साथ रहेगें । धरने मे ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष रजनीकांत , कार्यकारी अध्यक्ष गंगेश कुमार शुक्ल , महामंत्री दीपक चौधरी , रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय, मनबोध कुमार लाल , दिनेश यादव , राकेश त्यागी समेत सैकड़ों की तादाद में धरने में शामिल हुए ।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   


                                                                                           
Previous Post Next Post