नौकरी देने के जुर्म में यदि जाना पड़े जेल तो जायेंगे , नौकरी दी है कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है :: आजम खान

नौकरी देने के जुर्म में यदि जाना पड़े जेल तो जायेंगे , नौकरी दी है कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है :: आजम खान 




जलनिगम भर्ती घोटाले में एफआइआर दर्ज होने के बाद आजम खां ने कहा कि हमारे ऊपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। हमने नौकरियां दी हैं। इस तरह की नौकरियां दी कि हाईकोर्ट ने भी ज्वाइन कराने के आदेश दिए। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की। तब सुप्रीम कोर्ट में भी अपील खारिज हो गई। बच्चे दोबारा अवमानना के लिए हाईकोर्ट गए। 

हाईकोर्ट में अवमानना याचिका स्वीकार हो गई और चार हफ्ते के अंदर ज्वाइन कराने के आदेश दिए। अदालतों का फैसला यह है, लेकिन राजनेताओं का फैसला अगर हमारे जैसे लोगों को प्रताड़ित करने का है तो करें। बहुत से इम्तेहान हैं एक और सही। नौकरियां देने के जुर्म में अगर जेल जाना पड़ता है तो जाएंगे।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   


                                                                                           
Previous Post Next Post