रेलवे द्वारा निकाली गयी 90 हज़ार पदों पर भर्ती के लिए अगले महीने में प्रस्तवित लिखित परीक्षा के ऑनलाइन होने से बचे 4 लाख पेड़ , रेलवे द्वारा कराई जाएगी विश्व की सबसे पड़ी पेपरलेस परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

रेलवे द्वारा निकाली गयी 90 हज़ार पदों पर भर्ती के लिए अगले महीने में प्रस्तवित लिखित परीक्षा के ऑनलाइन होने से बचे 4 लाख पेड़ , रेलवे द्वारा कराई जाएगी विश्व की सबसे पड़ी पेपरलेस परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


रेलवे के एक लाख दस हजार पदों पर भर्ती के लिए होने जा रही ऑनलाइन परीक्षा ने चार लाख पेड़ों को कटने से बचा लिया है। विश्व की इस सबसे बड़ी पेपरलेस परीक्षा के लिए 1.90 करोड़ से अधिक आवेदन आए हैं।

 रेल मंत्रलय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगस्त 2015 से अब तक चार ऑनलाइन परीक्षाएं हो चुकी हैं। पिछले माह एक लाख दस हजार पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गईहै। रेलवे जल्द ही लगभग 30 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। यदि सभी परीक्षाएं परंपरागत तरीके से कराई जातीं तो ए-4 साइज के 310 करोड़ पेज की जरूरत पड़ती। इसके लिए लगभग चार लाख पेड़ काटने पड़ते। लेकिन ऑनलाइन परीक्षा होने से पेड़ काटने की जरूरत नहीं पड़ी।



नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   


                                                                                           
Previous Post Next Post