महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स :: दिनांक 26 अप्रैल 2018 , क्लिक करे और पढ़े

महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स :: दिनांक 26 अप्रैल 2018 , क्लिक करे और पढ़े 





1. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षामंत्रियों की 15वीं बैठक
भारत, पहली बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मं‍त्रियों की बैठक में भाग ले रहा है।
  • एससीओ के रक्षा मंत्रियों की यह बैठक 24 अप्रैल को चीन के पेइचिंग में आयोजित की गई।
  • रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बैठक को संबोधित करते हुए यूरेशिया क्षेत्र के साथ व्‍यापक साझेदारी बढ़ाने की भारत की इच्‍छा व्‍यक्‍त की।
  • उन्‍होंने कहा कि इस प्रक्रिया में भारत  रूस के साथ अपने परस्‍पर गहरे विश्‍वास और दीर्घकालिक संबंधों, मध्य एशियाई देशों के साथ जीवंत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों तथा चीन के साथ विकास साझेदारी और एससीओ के सभी सदस्‍य देशों के साथ अपने रिश्‍तों को और प्रगाढ़ बनाना चाहता है।
2. रेलवे सदी पुराना विरासत पुल यूपी सरकार को सौंपेगा  
अपनी विरासत संरचनाओं को बचाने के लिए रेलवे ने इलाहाबाद में 113 वर्षीय लॉर्ड कर्जन ब्रिज को तोड़ने की बजाय इसे उत्तर प्रदेश सरकार को इसके संरक्षण के लिए सौंपने का फैसला किया है।
  • 1901 में राज्य रेलवे पुल के रूप में रेल और वाहन यातायात दोनों को पूरा करने वाले 61-मीटर लंबे लॉर्ड कर्जन ब्रिज का निर्माण स्वीकृत किया गया था।
  • इसके अभियंता प्रभारी रॉबर्ट रिचर्ड गैल्स थे।
  • इसे 15 जून, 1905 को रेलवे यातायात के लिए और 20 दिसंबर, 1905 को सड़क यातायात के लिए खोला गया।
3. प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वराज अभियान की शुरूआत की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने मध्‍यप्रदेश के मंडला में एक सार्वजनिक सभा में आज राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वराज अभियान की शुरूआत की।
  • उन्‍होंने अगले पांच वर्ष के दौरान जनजातियों के सम्‍पूर्ण विकास के लिए एक रोडमैप का अनावरण किया।
  • प्रधानमंत्री ने मंडला जिले के मनेरी में भारतीय रेल निगम के एक एलपीजी बॉटलिंग प्‍लांट की आधारशिला रखीं। उन्‍होंने एक स्‍थानीय सरकारी डायरेक्‍टरी भी लांच की।
  • प्रधानमंत्री ने गांवों के उन सरपंचों का स्‍वागत किया, जिन्‍होंने शत-प्रतिशत धुआं रहित रसोइयों, मिशन इन्‍द्रधनुष के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण और सौभाग्‍य योजना के तहत शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्‍य हासिल किया है।
4. अभ्यास गगनशक्ति-2018 का समापन
भारतीय वायुसेना ने 08-22 अप्रैल 2018 से अखिल भारतीय अभ्यास गगन शक्ति-2018 का आयोजन किया।
  • अभ्यास का उद्देश्य एक संक्षिप्त और गहन युद्ध परिदृश्य में वास्तविक समय समन्वय, तैनाती और वायु शक्ति का प्रदर्शन था।
  • गगन शक्ति-2018 के दौरान, आईएएफ ने अपनी संपूर्ण युद्ध लड़ने वाली मशीनरी का संचालन और युद्ध की क्षमता की अपनी अवधारणा को मान्य करने के लिए प्रयोग किया।
  • अभ्यास का ध्यान हमारी परिचालन योजनाओं की व्यवहार्यता की जांच करना और सार्थक सबक सीखना था।
5. राजनाथ सिंह ने द्वीप विकास एजेंसी की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में द्वीप विकास एजेंसी (आईडीए) की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की।
  • द्वीप विकास एजेंसी ने  चिह्नित किए गए द्वीपों (अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के चार द्वीप- स्मिथ, रॉस, लांग, एविस एवं लक्षद्वीप में पांच द्वीप-मिनिकॉय, बंगाराम, थिन्नाकर, चेरियाम, सुहेली) में विकास योजनाओं को तैयार करने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की।
  • इन द्वीपों के लिए, अंतिम क्षेत्र उपयुक्तता रिपोर्ट तैयार कर लिए गए हैं, क्षमता का निर्धारित हो चुका है तथा समावेशी विकास को सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण के संदर्भ में क्षेत्रों का विभाजन किया जा चुका है।
6. नई दिल्ली में 2 दिवसीय सिक्योर इंडिया सम्मेलन
24 अप्रैल 2018 को दो दिवसीय सिक्योर इंडिया कॉन्क्लेव नई दिल्ली में शुरु हुआ है।
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नया भारत: सिक्योर इंडिया 2018 के दृष्टिकोण को देखते हुए ग्लोबल काउंटर टेरोरिज्म द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
  • वामपंथी अतिवाद, जम्मू-कश्मीर पर आंतरिक सुरक्षा की स्थिति, साइबर सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों पर कई सत्र की अध्यक्षता शिखर सम्मेलन के दौरान होगी।
7. मध्य प्रदेश में ग्रामीण सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए भारत और विश्व बैंक में समझौता
भारत सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और विश्व बैंक ने मध्य प्रदेश ग्रामीण कनेक्टिविटी परियोजना के लिए 210 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस परियोजना से ग्रामीण इलाकों में बजरी वाली सडक के स्थायित्व, लचीलापन और सुरक्षा में सुधार होने की उम्मीद है और राज्य के ग्रामीण सड़क नेटवर्क को प्रबंधित करने की क्षमता में वृद्धि होगी।
  • परियोजना मध्य प्रदेश में ग्रामीण सड़कों के 10,510 किमी क्षेत्र को कवर करेगी जो मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (सीएमजीएसवाई) कार्यक्रम के अंतर्गत आती है।
  • इस 10,000 किमी में मौजूदा बजरी सड़कों को बिटुमिनस सतह सड़कों में अपग्रेड किया जाएगा, जबकि 510 किमी नई सड़कों को एक ही बिटुमिनस सतह मानक में बनाया जाएगा।
8. मिस्र के फोटोजर्नलिस्ट ने 2018 विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार जीता
मिस्र के फोटोजर्नलिस्ट महमूद अबू जैद, जिसे शॉकन के नाम से जाना जाता है, ने 2018 यूनेस्को / गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार जीता है।
  • अबू जैद, एक स्वतंत्र फोटोग्राफर जिसने फोटो एजेंसियों जैसे डेमोटिक्स और कॉर्बिस के लिए काम किया है, मिस्र में सबसे लंबे समय से गिरफ्तार पत्रकारों में से एक है।
  • उन्हें 14 अगस्त, 2013 को गिरफ्तार किया गया था, जब सैकड़ों की मौत हो गई थी क्योंकि सुरक्षा बलों ने काहिरा में दो प्रो-मोर्सी विरोध शिविरों को मंजूरी दे दी थी।
9. भारत ने 8 वीं दक्षिण एशियाई जूडो चैम्पियनशिप जीती
भारत ने काठमांडू में दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप की 8वीं श्रृंखला में टीम चैंपियन का खिताब जीता है।
  • पुरुष टीम श्रेणी में, भारत ने खिताब का दावा करने के लिए फाइनल में पाकिस्तान को 3-2 से पराजित किया।
  • महिलाओं की टीम श्रेणी के तहत, भारत ने नेपाल को 5-0 से हराकर खिताब जीता।
  • भारत ने कुल 12 स्वर्ण पदक और तीन कांस्य पदक के साथ टूर्नामेंट में अपना अभियान समाप्त किया।
नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   


                                                                                           
Previous Post Next Post