महत्वपूर्ण समाचार : 15 अप्रैल 2018

महत्वपूर्ण समाचार : 15 अप्रैल 2018




1. सरकारी नौकरियों में बांग्लादेश ने आरक्षण खत्म किया
देश भर में हजारों छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के प्रधान मंत्री शेख हसीना ने कहा कि उन्होंने सरकारी सेवाओं में कोटा प्रणाली को खत्म करने का फैसला किया है।
  • प्रधान मंत्री हसीना ने सरकारी नौकरियों के लिए पूरी तरह से कोटा प्रणाली को खत्म करने का सुझाव दिया है।
  • प्रधानमंत्री ने हालांकि, कहा कि सरकार विकलांग और पिछड़े जातीय अल्पसंख्यकों के लिए नौकरियों के लिए विशेष व्यवस्था कर सकती है।

2. तीसरा भारत-रूस सैन्य औद्योगिक सम्मेलन
तीसरा भारत-रूस सैन्य औद्योगिक सम्मेलन चेन्नई के पास ईस्ट कोस्ट रोड पर थिरुविदांतहाई में कांचिपुरम जिले में डेफ़एक्सपो 2018 के अवसर पर आयोजित किया गया।
  • लगभग 75 भारतीय रक्षा क्षेत्र विनिर्माण कंपनियों और रूसी उद्योग से 28 मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) ने सम्मेलन में भाग लिया।
  • रूस सैन्य औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन अतीत में पहली बार मार्च 2017 में नई दिल्ली में और दूसरा अगस्त 2017 में मास्को में हुआ था।
3. केंद्रीय गृह मंत्री ने ई-एफआरआरओ योजना शुरू की
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने वेब आधारित अनुप्रयोग 'ई-एफआरआरओ' (ई-फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस) का शुभारंभ किया।
  • उन्होंने कहा कि ई-एफआरआरओ योजना का उद्देश्य विदेशियों के लिए वीसा से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक केंद्रीकृत, पारदर्शी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाना है और उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुभव के साथ विदेशी लोगों को बेदाग, कैशलेस और पेपरलेस सेवाएं प्रदान करना है।
4. भारतीय रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई बैंक पर 3 करोड़ रुपये का मौद्रिक दंड लगाया
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने खराब ऋणों की रिपोर्टिंग से संबंधित नियमों का पालन न करने के लिए आईडीबीआई बैंक पर 3 करोड़ रुपये का मौद्रिक दंड लगाया है।
  • आय मान्यता और संपत्ति वर्गीकरण (आईआरएसी) मानदंडों पर जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन के कारण जुर्माना लगाया गया है।
5. भारतीय सेना और एक्सिस बैंक के बीच समझौता ज्ञापन
13 अप्रैल 2018 को रक्षा वेतन पैकेज पर भारतीय सेना और एक्सिस बैंक के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • एक्सिस बैंक और भारतीय सेना के बीच पहले समझौता ज्ञापन पर 2011 मे हस्ताक्षर किए गए थे और 24 मार्च 2015 को इसे नवीनीकृत किया गया था।
  • वर्तमान एमओयू सज्जनों, पेंशनरों और परिवारों की सेवा की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया गया है।
  • हाल ही में, भारतीय सेना ने एचडीएफसी बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है।
6. राजेश रंजन ने सीआईएसएफ प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
1984 बैच के बिहार कैडर आईपीएस अधिकारी राजेश रंजन ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला, जो हवाईअड्डे, दिल्ली मेट्रो, संवेदनशील सरकारी भवनों को सुरक्षित करता है।
  • 34 साल के अनुभव के साथ, रंजन ने सीबीआई सहित प्रमुख पदों जैसे इंटरपोल जनरल सचिवालय में वित्तीय और हाई टेक अपराध उप निदेशालय में सहायक निदेशक के रूप में कार्य किया है।
7. कोलंबो के आनंद कीर्ति को आंबेडकर पुरस्कार मिलेगा
श्रीलंका के कोलंबो में प्रो. भंते आनंद कीर्ति को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा।
  • भारतीय दलित साहित्य ने आंबेडकर की 127वीं जयंती की पूर्व संध्या पर यह घोषणा की।
  • कैलानिया यूनिवर्सिटी के प्रो. कीर्ति को 9-10 दिसंबर को पुरस्कार मिलेगा।
8. 2017 के लिए 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की फीचर, गैर-फीचर, लेखन  श्रेणियों के निर्णायक मंडलों के अध्यक्षों और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समिति के सदस्यों ने विभिन्न श्रेणियों में वर्ष 2017 के लिए 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की।
  • जाने-माने फिल्म अभिनेता श्री विनोद खन्ना को हिन्दी सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जा रहा है। उन्हें यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया  रहा है।

  • विभिन्न श्रेणियों में इस साल का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वालों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार असमियां फिल्म ‘रॉक स्टार्स’ को मिला है। बेहतरीन लोकप्रिय मनोरंजक फिल्म का पुरस्कार ‘बाहुबली 2’ को दिया गया है।

  • पम्पली द्वारा निर्देशित जसारी भाषा की फिल्म ‘सिंजर’ को किसी निर्देशक द्वारा पहली बार निर्देशित की गई सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार से नवाजा गया है।

  • राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए मराठी फिल्म ‘धप्पा’ को नर्गिस दत्त पुरस्कार दिया गया है।

  • फीचर फिल्मों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार फिल्म ‘भयंकम’ के लिए जयराज को दिया गया है, जबकि गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में बेहतरीन निर्देशन का पुरस्कार नागराज मंजूले ने जीता है।

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार फिल्म नगरकिर्तन के लिए रिद्धि सेन को दिया गया है, जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार फिल्म मॉम के लिए दिवंगत अभिनेती श्रीदेवी को दिया गया है।

  • बीसी अभिलाश निर्देशित मलयालम फिल्म ‘आलोरूक्कम’ ने सामाजिक विषयों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है।

  • गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में पिया शा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वॉटर बेबी’ को किसी निर्देशक द्वारा पहली बार निर्देशित सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है।

  • फीचर फिल्मों की श्रेणी में संविधान की 8वीं सूची में दर्ज भाषाओं से अलग दूसरी भाषाओं की फिल्मों को भी पुरस्कार दिए गए।

  • इस श्रेणी में सिंजर को जसरी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म तथा ‘पद्दाई’ को तुलुव भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और ‘वॉकिंग विथ द विंड’ को लद्दाकी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया है।

  • सर्वश्रेष्ठ सिनेमा आलोचक का पुरस्कार श्री ‘गिरिधर झा’ को हिन्दी सिनेमा पर मूल लेखन के लिए प्रदान किया गया है।

  • स्पेशल मेंशन अवॉर्ड सुनील मिश्रा को सिनेमा पर उनके लेखों के लिए दिया गया है।

  • बेस्ट बुक ऑन सिनेमा का पुरस्कार बॉबी वाहेंगबाम द्वारा लिखी गई फिल्म ‘मतमागी मणिपुर’ को मिला है। मणिपुरी भाषा में बनी यह पहली फीचर फिल्म है।

  • फीचर फिल्म की श्रेणी में स्पेशन ज्यूरी का पुरस्कार कौशिक गांगुली द्वारा निर्देशित नगरकिर्तन को दिया गया है। इस फिल्म के निर्माता सनी घोसेरे हैं।

  • गैर-फीचर फिल्म के श्रेणी में स्पेशल फिल्म का पुरस्कार फिल्म डिविजन द्वारा निर्मित और प्रतीक वत्स द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ए वेरी ओल्ड मेन विद इनॉर्मस विंग्स एंड मन्डे’ को दिया गया है।

  • बच्‍चों पर बनी बेहतरीन फिल्‍म का पुरस्‍कार अमर भारत देओकर द्वारा निर्देशित मराठी फिल्‍म ‘मोहरक्‍या‘ को मिला है।

  • फिल्‍म ‘कातरू वेलीइदई’ के लिए ए आर रहमान को बेहतरीन संगीत निर्देशन का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिया गया है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

                                                                                           
Previous Post Next Post