प्रतियोगी छात्रों द्वारा एसएससी परीक्षाओ में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मांगी रिपोर्ट , सरकार करवा सकती है सीबीआई जाँच ,क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

प्रतियोगी छात्रों द्वारा एसएससी परीक्षाओ में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद  प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मांगी रिपोर्ट , सरकार करवा सकती है सीबीआई जाँच ,क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




एसएससी परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग से पूरी रिपोर्ट तलब कर ली। सूत्रों के अनुसार, छात्रों के आंदोलन से चुनावी साल में गलत संदेश जा सकता है। ऐसे में सरकार सीबीआई जांच करवाने की छात्रों की मांग मान सकती है।

नई दिल्ली में पिछले पांच दिनों से एसएससी ऑफिस के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका आरोप है कि संयुक्त स्नातक स्तर की टीयर-2 की परीक्षा का पेपर लीक हो चुका था। इस मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए। छात्रों का एक दल एसएससी अधिकारियों और पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह से मिला था। इसके बाद जितेंद्र सिंह ने एसएससी से रिपोर्ट मांगी है। 21 फरवरी को रद हुई परीक्षा 9 मार्च को होनी है। अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले ही 5 मार्च को कोई फैसला हो सकता है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें  
Previous Post Next Post