सावधान :: भारतीय सेना ने दी लोगो को वाट्सएप्प का सुरक्षित और सावधानी से इस्तेमाल करने की सलाह , +86 से शुरू होने वाले नंबर रख रहे नजर , सभी एडमिन करे ऐसे नंबर को अपने ग्रुप से बाहर , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

सावधान :: भारतीय सेना ने दी लोगो को वाट्सएप्प का सुरक्षित और सावधानी से इस्तेमाल करने की सलाह , +86 से शुरू होने वाले नंबर रख रहे नजर , सभी एडमिन करे ऐसे नंबर को अपने ग्रुप से बाहर , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




सेना ने लोगों को वाट्सएप का सुरक्षित और सावधानी से इस्तेमाल करने की सलाह दी है। सेना ने लोगों को चेताया है कि वे सोशल मैसेंजर एप को सावधान होकर प्रयोग करें। सेना के मुताबिक चीन के हैकर भारतीय यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर रहे हैं। सेना ने चीन के हैकरों की कारस्तानी उजागर करते हुए एक वीडियो जारी किया है। सेना ने बताया है कि वाट्सएप ग्रुप के जरिये चीन सिस्टम में सेंध लगाने और हैकिंग करने की लगातार कोशिश कर रहा है। कुछ महीने पहले सेना ने नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों को वाट्सएप समेत कई खतरनाक एप के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी थी। 

बता दें कि 86 से शुरू होने वाले चाइनीज नंबर आपके ग्रुप में घुसपैठ के बाद सभी डेटा को चुराना शुरू कर देते हैं। वीडियो में कहा गया है कि अगर आप सिम कार्ड बदलते हैं तो उसे पूरी तरह नष्ट कर दें। वाट्सएप ग्रुप एडमिन सेव नंबर को ही ग्रुप में जोड़ें और ग्रुप के सदस्य भी ऐसे नंबरों के प्रति सजग रहें।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

                          
Previous Post Next Post