लोअर सबोर्डिनेट परीक्षा 2015 का इंटरव्यू देने के बाद परिणाम का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों का लम्बा हो सकता है इंतज़ार , मार्च में परिणाम घोषित होना मुश्किल ,क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

लोअर सबोर्डिनेट परीक्षा 2015 का इंटरव्यू देने के बाद परिणाम का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों का लम्बा हो सकता है इंतज़ार , मार्च में परिणाम घोषित होना मुश्किल ,क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




लोअर सबॉर्डिनेट परीक्षा 2015 का इंटरव्यू दे चुके अभ्यर्थियों को उप्र लोकसेवा आयोग की लेटलतीफी बेचैन करने लगी है। परिणाम पूरा न बन पाने के चलते आयोग अपने दावे पर खरा नहीं उतरा है। इस महीने रिजल्ट घोषित होने के आसार भी कम हैं। ऐसे में परिणाम के लिए अभ्यर्थियों का इंतजार अगले महीने ही खत्म हो सकता है।1 गौरतलब है कि लोअर सबॉर्डिनेट मुख्य परीक्षा के सफल 2113 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 23 फरवरी को पूरे हो चुके हैं। इसमें 11 प्रकार के 635 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग का दावा था कि 15 मार्च तक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

 इसकी तैयारी भी कर ली गई थी जिससे अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ गई थी। आयोग के सूत्र बताते हैं कि परिणाम अभी पूरी तरह से तैयार ही नहीं हो सका है, जिसके चलते इसे परीक्षा समिति के पास भेजा नहीं जा सका है। सूत्र बताते हैं कि परिणाम तैयार करने में आयोग के सामने फिर विशेषज्ञों की कमी आड़े आ गई है। हालांकि आयोग के अधिकारी भरपूर प्रयास में भी हैं कि इसी माह परिणाम घोषित हो जाए, जबकि वर्तमान स्थिति कुछ और ही कह रही है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

                        
Previous Post Next Post