परिणाम न जारी होने से नाराज प्रतियोगी छात्रों ने दिया यूपी लोक सेवा आयोग पर धरना , लोअर सबॉर्डिनेट परीक्षा 2015 के अंतिम परिणाम और पीसीएस 2016 (मुख्य) परीक्षा परिणाम अभी तक जारी न होने से नाराज है छात्र

परिणाम न जारी  होने से नाराज प्रतियोगी छात्रों ने दिया यूपी लोक सेवा आयोग पर धरना , लोअर सबॉर्डिनेट परीक्षा 2015 के अंतिम परिणाम और पीसीएस 2016 (मुख्य) परीक्षा परिणाम अभी तक जारी न होने से नाराज है छात्र 




लोअर सबॉर्डिनेट परीक्षा 2015 के अंतिम परिणाम और पीसीएस 2016 (मुख्य) परीक्षा परिणाम अब तक जारी न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने मंगलवार को उप्र लोकसेवा आयोग पर धरना दिया। अभ्यर्थियों का कहना था कि लोअर सबॉर्डिनेट के साक्षात्कार के एक महीने बाद भी परिणाम न आने से संशय की स्थिति बनी हुई है।

आयोग पर पहुंचे दुर्गेश मिश्र, शिवम सिंह, हिमांशु पांडेय, प्रियेश पाल, दिवाकर त्रिपाठी आदि अभ्यर्थी काफी देर तक वहीं डटे रहे। इन सभी का कहना था कि उप्र लोकसेवा आयोग की लेटलतीफी हर परीक्षा और उसके परिणाम में होने लगी है। यह स्थिति प्रतियोगियों के भविष्य के लिहाज से ठीक नहीं। आयोग से मांग किया कि दोनों परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र जारी करे। आयोग ने लोअर सबॉर्डिनेट 2015 का साक्षात्कार चार जनवरी से 23 फरवरी 2018 तक कराया था। इसके बाद अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हो सका है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

                          
Previous Post Next Post