सीबीआई ने लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2015 की मूल कॉपियां और अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लिए , लोक सेवा आयोग की सपा शासनकाल की सबसे विवादित परीक्षा रही थी पीसीएस 2015 , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

सीबीआई ने लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2015 की  मूल कॉपियां और अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लिए , लोक  सेवा आयोग की सपा शासनकाल की सबसे विवादित परीक्षा रही थी पीसीएस 2015 , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई ने पीसीएस 2015 की मूल कॉपियां और अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। पीसीएस 2015 सपा शासनकाल के दौरान की सर्वाधिक विवादित परीक्षा है। यही वजह है कि सीबीआई इस पर विशेष फोकस कर रही है। पीसीएस 2015 की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर 29 मार्च 2015 को लखनऊ के एक सेंटर से आउट हुआ था।

 एक प्रश्न पत्र की परीक्षा निरस्त कर फिर से परीक्षा कराई थी। इस भर्ती की मुख्य परीक्षा की अभ्यर्थी रहीं सुहासिनी बाजपेई की कॉपी बदल कर उन्हें पास होते हुए भी फेल कर दिया गया था। इस भर्ती में अनियमितता की कई और शिकायतें प्रतियोगी छात्रों ने सीबीआई टीम से की हैं।यही वजह है कि सीबीआई टीम ने सबसे पहले इसी भर्ती की मूल कॉपियां एवं अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आयोग से दस्तावेज को कब्जे में लेकर सीबीआई ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है। इन कॉपियों की छानबीन कर सीबीआई टीम अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

                                                  
Previous Post Next Post