रेलवे भर्ती 2013 और 2014 के सफल अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट 10 और 11 मार्च को , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

रेलवे भर्ती 2013 और 2014 के सफल अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट 10 और 11 मार्च को , क्लिक करे और पढ़े  पूरी खबर 




रेलवे भर्ती का वर्ष 2013 और वर्ष 2014 का स्टेनोग्राफर हंिदूी कैटेगरी एक और दो का टाइप टेस्ट 10 मार्च और 11 मार्च को होने जा रहा है। यह टेस्ट झलवा स्थित शंभुनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8:30 बजे से होगा। इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन की ओर से अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इसे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

टाइप टेस्ट के लिए 50-50 अभ्यर्थियों के बैच बनाए गए हैं। 10 मार्च को दो बैच का टेस्ट सुबह 8:30 बजे शुरू होगा। इसके बाद तीसरे और चौथे बैच का टेस्ट सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। पांचवे और छठवें बैच का टेस्ट दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। इसके बाद 11 मार्च को सातवें और आठवें बैच का टेस्ट सुबह 8:30 बजे से होगा। नौवें और दसवें बैच का टेस्ट 10:30 बजे शुरू होगा। 11वें और 12वें बैच का टेस्ट दोपहर डेढ़ बजे से होगा। 12वें बैच में एक ही प्रत्याशी कम्प्यूटर टाइ¨पग वाला है। बाकी इस बैच में टाइप मशीन से टेस्ट देने वाले रखे गए हैं। टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी ने दिशानिर्देश जारी किए हैं।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें  
Previous Post Next Post