यूपी लोक सेवा आयोग की सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2013 की लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 12 अप्रैल से , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी लोक सेवा आयोग की  सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2013 की लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 12 अप्रैल से , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2013 की लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 12 और 13 अप्रैल को होगा। कुल 31 पदों पर भर्ती के लिए 97 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है। उप्र लोकसेवा आयोग ने गुरुवार को वेबसाइट  पर इसकी सूचना जारी करते हुए दोनों दिन के लिए अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक तय कर दिए हैं। 

आयोग ने सहायक वन संरक्षक पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा इलाहाबाद और लखनऊ के केंद्रों पर नौ से 19 अगस्त 2015 तक कराई थी। इसमें 2316 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 24 नवंबर 2017 को इसका परिणाम घोषित हुआ जिसमें 97 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था। परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने आयोग की वेबसाइट पर सूचना जारी करते हुए बताया है कि साक्षात्कार के लिए 12 अप्रैल को अनुक्रमांक 000210 से 004362 और 004634 से 007789 तक तथा 13 अप्रैल को 007873 से 012130 तक और 012184 से 017280 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया है। 

अभ्यर्थियों से कहा है कि वे साक्षात्कार के लिए आने के समय साक्षात्कार पत्र, आवेदन-पत्र, प्रमाणीकरण पत्र, सभी शैक्षिक अंक पत्र व प्रमाण पत्र राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित दो फोटो और दो सादी फोटो लेकर आयोग के यमुना भवन में सुबह नौ बजे पहुंचे। किसी मान्यताप्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि, प्रत्येक वर्ष की अंक तालिका की मूल और छायाप्रति साथ लाएं। उप्र के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को दावे के समर्थन में निर्धारित नवीनतम प्रारूप पर जारी हुआ प्रमाण पत्र साथ ले जाना होगा।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

                                                        
Previous Post Next Post