एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में नक़ल करते पकडे गए 10 नकलची , एसएससी ने दर्ज कराया पुलिस में केस दर्ज , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर


एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में नक़ल करते पकडे गए 10 नकलची , एसएससी ने दर्ज कराया पुलिस में केस दर्ज , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती परीक्षा (सीएचएसएल) में अब तक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए दस लोगों को पकड़ा जा चुका है। इन सभी मामलों में पुलिस में रिपोर्ट की गई है।जिन परीक्षार्थियों के स्थान पर इन्हें परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है उन्हें आयोग की आगे होने वाली परीक्षाओं से डिबार भी किया जाएगा।

 सीएचएसएल 2017 की ऑनलाइन परीक्षा चार मार्च से शुरू हुई और 28 मार्च तक चलेगी। एसएससी के अध्यक्ष की ओर से वेबसाइट पर अपलोड की गई सूचना के मुताबिक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के अब तक जो दस मामले पकड़े गए हैं उनमें सर्वाधिक पांच मामले पटना के हैं जबकि दिल्ली के दो तथा इलाहाबाद, गोरखपुर और चंड़ीगढ़ के एक-एक मामले हैं। इसके अलावा नकल के चार मामले भी सामने आए हैं। आठ मार्च तक इस परीक्षा में देशभर में 1411539 में से 558319 परीक्षार्थी शामिल हो चुके हैं जबकि इस परीक्षा में 6349545 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें  
Previous Post Next Post