प्रदेश में 10768 एलटी ग्रेड शिक्षको की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से , 15 मार्च को जारी होगा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

प्रदेश में 10768 एलटी ग्रेड शिक्षको की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से , 15 मार्च को जारी  होगा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  





राजकीय माध्यमिक स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए उप्र लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। कुल 10768 पुरुष /महिला शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोग 15 मार्च से ऑनलाइन आवेदन लेगा। उप्र लोकसेवा आयोग की यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रही है। 

एलटी ग्रेड परीक्षा कराने के लिए शासन से मिली जिम्मेदारी के बाद आयोग ने पहले तो 9872 पदों पर भर्ती के लिए तैयारी शुरू की थी लेकिन, पिछले दिनों पदों की संख्या बढ़कर 10768 हो गई है। जिसमें पुरुष शिक्षकों के लिए 5364 और महिला शिक्षकों के 5404 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। यह भी कहा गया है कि रिक्तियों की संख्या विशेष परिस्थितियों में शासन के अनुरोध पर घट-बढ़ सकती है।

 आयोग के सचिव जगदीश ने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से शुरू होंगे। परीक्षा शुल्क बैंक में 12 अप्रैल 2018 तक जमा किए जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने वालों के लिए कहा गया है कि चयन के लिए अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2018 को 21 साल की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। यानि उनका जन्म दो जुलाई 1978 से पहले और एक जुलाई 1997 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांग जनों के लिए अधिकतम आयु 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1963 के पहले का नहीं होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन उप्र लोक सेवा आयोग की वेबसाइट  पर किए जा सकते हैं।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें  
Previous Post Next Post