उच्त्तर शिक्षा सेवा आयोग के गठन के बाद भी लंबित भर्तियों के शुरू न होने से प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी , आयोग कार्यालय पहुँच कर जताया विरोध , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

उच्त्तर शिक्षा सेवा आयोग के गठन के बाद भी लंबित भर्तियों के शुरू न होने से प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी , आयोग कार्यालय पहुँच कर जताया विरोध , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




उच्चतर शिक्षा सेवा  आयोग का पुनर्गठन होने के बाद भी लंबित भर्तियों की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है। इससे आक्रोशित प्रतियोगियों ने गुरुवार को आयोग कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। विज्ञापन-46 के नौ विषय के लंबित साक्षात्कार और विज्ञापन-47 की लिखित परीक्षा शुरू कराने की मांग की। प्रतियोगियों की आयोग के अध्यक्ष से वार्ता भी हुई।

युवा मंच के बैनर तले कई प्रतियोगी आयोग कार्यालय पहुंचे। वहां भर्तियों को लंबित रखने और प्रतियोगियों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर विरोध जताया। प्रतियोगियों से अध्यक्ष प्रो. ईश्वरशरण विश्वकर्मा ने बात कर उन्हें आश्वस्त करने का प्रयास किया कि विज्ञापन-46 के शेष विषयों के साक्षात्कार शीघ्र कराए जाएंगे और विज्ञापन-47 की परीक्षा के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। 

जबकि उन्होंने मार्च अंत तक इन परीक्षाओं की प्रक्रिया शुरू करने का ठोस आश्वासन नहीं दिया। इस पर प्रतियोगी आक्रोशित हो उठे। कहा कि आठ मार्च को आयोग की होने वाली बैठक में प्रदेश भर से प्रतियोगी जुटेंगे। उच्च शिक्षा प्रतियोगी मोर्चा के संयोजक पवन कुमार सिंह ने कहा कि चयन प्रक्रिया 11 महीने से रुकी है। पहले तो आयोग का कोरम पूरा नहीं था, अब समिति का गठन हो जाने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। उच्च शिक्षा प्रतियोगी मंच के अध्यक्ष चंद्रेश पांडेय, युवा मंच के संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें  
Previous Post Next Post