प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में होगी जल्द ही होगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती , संविदा पर ऑउटसोर्सिंग के जरिये की जाएगी नियुक्ति , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में होगी जल्द ही होगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती , संविदा पर ऑउटसोर्सिंग के जरिये की जाएगी नियुक्ति , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  


प्रदेश सरकार ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को आउटसोसिर्ंग से भरे जाने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए उप्र लघु उद्योग निगम कानपुर को ‘‘मैन पावर आउटसोसिर्ंग एजेंसी’ नामित किया गया है।अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल के सोमवार को जारी दिशा-निर्देश के अनुसार रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पदों को आउट सोसिर्ंग से भरे जाने के लिए सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से नामित एजेंसी को मांग भेजेंगे। जनशक्ति उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा उप्र लघु उद्योग निगम के बीच अधिकतम 11 माह के लिए एक अनुबंध हस्ताक्षरित किया जाएगा।

आउटसोसिर्ंग कार्मिकों के पारिश्रमिक का निर्धारण उप्र लघु उद्योग निगम कानपुर द्वारा किया जाएगा, जो उप्र श्रमायुक्त की ओर से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के बराबर होगा। नामित एजेंसी की ओर से कार्मिक को दिए जाने वाले मासिक पारिश्रमिक का अधिकतम 10 प्रतिशत सेवा शुल्क के रूप में लिया जाएगा। आउटसोसिर्ंग से लिये गये कार्मिक माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्मिक नहीं माने जाएंगे। ये कार्मिक सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के नियंतण्रमें रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के एडेड इंटर कालेजोें में चपरासियों के पद बड़ी संख्या में खाली हैं। इन पदों पर रिटायमेंट के बाद तैनाती नहीं की गयी है और अब सरकार ने नियम-शत्रे तय करने के बाद इसका शासनादेश जारी कर दिया है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें  
Previous Post Next Post