बड़ी खबर :: यूपी लोक सेवा आयोग की तर्ज पर होगी यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाएँ , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बड़ी खबर :: यूपी लोक सेवा आयोग की तर्ज पर होगी यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाएँ , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल के अनुसार परीक्षा परिणाम के अनुसार मेरिट पर ‘‘एलाईड’ के आधार पर विभिन्न विभागों में तैनाती दी जायेगी। इसके लिए विभागवार निकाले जाने वाले रिक्त पदों व उनके लिए आयोजित की जाने वाली कई परीक्षाओं से छुटकारा मिल सकेगा। एक या दो परीक्षा आयोजित कर मेरिट के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा। उसी आधार पर विभागवार नियुक्ति दी जायेगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ‘‘ग’ और ‘‘घ’ कर्मचारियों के साथ ही गैरराजपत्रित अधिकारियों की भर्ती करता है। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि इसके साथ ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने पर भी विचार किया जा रहा है। इस सम्बंध में नियमावली बनवायी जा रही है, हालांकि कानून में संशोधन कर इन योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा सकेगा। श्री पालीवाल ने बताया कि इस सम्बंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा रहा है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें 
Previous Post Next Post