बेरोजगारों के लिए खुशखबरी :: रेलवे में तीन हज़ार टीसी और एक हज़ार गार्ड की होगी भर्ती , जल्द जारी किया जायेगा विज्ञापन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी :: रेलवे में तीन हज़ार टीसी और एक हज़ार गार्ड की होगी भर्ती , जल्द जारी किया जायेगा विज्ञापन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



सरकार रेल संरक्षा वर्ग में ग्रुप सी में 90 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा के बाद अब टिकट कलेक्टर (टीसी) और गार्ड की भर्ती करने जा रही है। रेलवे बोर्ड 12 मार्च के बाद तीन हजार टीसी और एक हजार गार्ड की भर्ती संबंधी अधिसूचना जारी कर सकता है। इन पदों के लिए 12वीं पास और स्नातक बेरोजगार युवा आवेदन कर सकेंगे।
 एक अधिकारी ने बताया कि बुकिंग क्लर्क, पूछताछ व रिजर्वेशन क्लर्क सहित रेलवे अस्पताल में फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलाव ग्रुप सी के कुछ अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। रेलवे में मार्च माह में 6000 से अधिक भर्ती होने की उम्मीद है। संरक्षा वर्ग के 90 हजार पदों के बाद व्यावहारिक व तकनीकी दिक्कतों को रोकने के लिए टीसी, गार्ड व अन्य पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की जाएगी। इससे रेलवे भर्ती बोर्ड वेबसाइट पर अधिक भार नहीं पड़ेगा।

रेल मंत्रलय ने आठ जून 2017 को नए नियम जारी करते हुए टीटीई की जिम्मेदारियां बढ़ा दी है। 26 ¨बदु वाले नए नियम के तहत टीटीई को सुरक्षा के लिए रात दस बजे से सुबह छह बजे तक कोच के दरवाजे बंद रखने होंगे। रात में ट्रेन स्टेशन पर खड़ी होने पर प्लेटफार्म पर उतरना होगा। कोच अथवा शौचालय को साफ रखवाने की भी जिम्मेदारी होगी।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें  


Previous Post Next Post