माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का गठन एक सप्ताह में संभव , बोर्ड सचिव ने दिए संकेत , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का गठन एक सप्ताह में संभव , बोर्ड सचिव ने दिए संकेत ,  क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  




माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का अब तक गठन न होने से प्रतियोगियों की बेचैनी बढ़ रही है। गुरुवार को प्रतियोगियों ने बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस पर बोर्ड सचिव से इस बात के संकेत मिले कि एक सप्ताह में पुनर्गठन हो सकता है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के बैनर तले कई प्रतियोगी बोर्ड सचिव से मिले। उनसे अपनी समस्या बताई। सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। इस पर सचिव ने प्रतियोगियों को आश्वस्त किया कि जिस तरह से सूचनाएं उनके पास आ रही हैं उसके हिसाब से चयन बोर्ड का गठन एक सप्ताह में हो जाएगा। 

वहीं अब तक सरकार की ओर से हुए सभी दावों पर अमल न होने से प्रतियोगियों को बोर्ड सचिव के इस संकेत पर भी भरोसा नहीं हुआ। मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह, कोर कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार पाल आदि ने कहा कि शुक्रवार शाम पांच बजे चयन बोर्ड के आसपास के इलाके, एलनगंज, छोटा बघाड़ा में सरकार उदासीनता के खिलाफ विरोध मार्च निकाला जाएगा। 

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें  
Previous Post Next Post