लखनऊ मेट्रो भर्ती 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू , 27 मार्च तक होंगे आवेदन , प्रदेश के कई जनपदों में किये जनपदों में की जाएगी परीक्षा आयोजित ,क्लिक करे और पढ़े खबर

लखनऊ मेट्रो भर्ती 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू , 27 मार्च तक होंगे आवेदन , प्रदेश के कई जनपदों में किये जनपदों में की जाएगी परीक्षा आयोजित ,क्लिक करे और पढ़े खबर  




लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से निकाली गई 386 पदों पर भर्ती प्रकिया को लेकर आवेदन आने का सिलसिला तेज हो गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च मुकर्रर की गई है। वहीं प्रवेश पत्र को ऑनलाइन डाउन लोड करने के लिए नौ से 23 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। यूपी के अलग अलग जिलों में परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल, छह और 13 मई को कराई जाएगी। सामान्य व ओबीसी की फीस पांच सौ और एससी व एसटी के लिए दो सौ रुपये निर्धारित की गई है। 

लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन एलएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि पदों के हिसाब से लाखों में आवेदन आने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक यूपी के लखनऊ, नोएडा, कानपुर, आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, बरेली, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर में सेंटर बनाए जांएगे। 

ट्रेनिंग के लिए जमा कराया जाएगा पैसा :
चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए लखनऊ मेट्रो अलग अलग श्रेणी के हिसाब से पैसे भी जमा कराएगा। अस्सी हजार से लेकर बीस हजार रुपये तक प्रशिक्षण शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा जीएसटी अलग से देय होगा। हालांकि यह पैसा लखनऊ मेट्रो तीन साल बाद वापस कर देगा। वहीं लखनऊ मेट्रो कर्मियों से बांड भरवाएगा। निर्धारित समय से पहले नौकरी छोड़ने पर एक्जीक्यूटिव कैडर को तीन लाख, नॉन एक्जीक्यूटिव कैडर को डेढ़ लाख और मेन्टेनर को 75 हजार रुपये देने होंगे।

इन पदों पर निकलेंगी भर्तियां 
सहायक प्रबंधक (सिविल) सात पद, सहायक प्रबंधक (इलेक्टिकल) छह पद, सहायक प्रबंधक (सिगनल एंड टेलीकॉम) तीन पद, सहायक प्रबंधक (वास्तुविद) तीन पद, सहायक प्रबंधक (एचआर) दो पद, सहायक प्रबंधक (ऑपरेशन) दो पद, सहायक प्रबंधक (आइटी) एक पद, सहायक प्रबंधक (वित्त) एक पद, सहायक कंपनी सेक्रेटरी एक पद, सहायक प्रबंधक (पब्लिक रिलेशन) दो पद, स्टेशन कंट्रोल/ट्रेन ऑपरेटर 101 पद, कस्टमर रिलेटिव अस्सिटेंट 49 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) 31 पद, जूनियर इंजीनियर/इलेक्टिकल 35 पद, जूनियर इंजीनियर (सिगनल एंड टेलीकॉम) 27 पद, पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट दो पद, अकाउंट असिस्टेंट एक पद, आफिस असिस्टेंट/एचआर दो पद, मेंटेनर (सिविल) 17 पद, मेंटेनर (इलेक्टिकल) 65 पद, मेंटेनर (एसएंडटी) 28 पद पर भर्तियां होगी। 

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें  
Previous Post Next Post