मेरठ में 19 केंद्रों पर होगी सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा , सबसे ज्यादा 26 केंद्र इलाहबाद में , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

मेरठ में  19 केंद्रों पर होगी सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा , सबसे ज्यादा 26 केंद्र इलाहबाद में , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  



बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा प्रदेश के 235 केंद्रों पर होगी। परीक्षा 12 मार्च को 10 से एक बजे की पाली में सभी मंडल मुख्यालय वाले जिलों में कराई जाएगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। 

उधर, मेरठ में 19 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।साथ ही उन अभ्यर्थियों की लिस्ट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है जिनके फार्म विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए हैं। इलाहाबाद में सबसे अधिक 26 केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ के 24 केंद्रों पर 11991, आगरा के 23 पर 10915, कानपुर नगर के 16 केंद्रों पर 9616, वाराणसी के 14 केंद्रों पर 9017 और गोरखपुर के 11 केंद्रों पर 6723 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अलीगढ़ में 8, आजमगढ़ 17, बरेली 10, फैजाबाद 17 और मेरठ में 19 सेंटर परीक्षा के लिए बनाए गए हैं।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें  
Previous Post Next Post