दिल्ली में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है अभ्यर्थी , डीएसएसएसबी की नहीं चल रही है वेबसाइट

दिल्ली में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है अभ्यर्थी ,  डीएसएसएसबी की नहीं चल रही है वेबसाइट 




दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने तकरीबन नौ हजार शिक्षकों के पद भरने के लिए बीते दिनों अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत अभ्यर्थी पांच जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे, लेकिन डीएसएसएसबी की वेबसाइट नहीं चलने से अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं। 

ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शोएब राणा ने बताया कि आवेदन करने के लिए दिए गया लिंक ठीक से काम नहीं कर रहा है। जैसे ही पंजीकृत अभ्यर्थी आवेदन फार्म भरने के लिए वेबसाइट पर लॉग इन कर रहे हैं तो संबंधित लिंक काम करना बंद कर दे रहा है। यह स्थिति पांच जनवरी से लगातार बनी हुई है और सात जनवरी रात आठ बजे तक कई अभ्यर्थियों को ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। 

उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीएसएसएसबी को सूचित किया गया है, लेकिन वहां से कोई भी समाधान नहीं हुआ है।

28 हजार शिक्षकों के पद खाली:
 दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 28 हजार शिक्षकों के पद खाली है। इन पदों को भरने के लिए डीएसएसएसबी ने सितंबर में अधिसूचना जारी की थी, जिसे उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया था। इसके बाद कोर्ट के निर्देशानुसार डीएसएसएसबी ने 21 दिसंबर को नई अधिसूचना जारी की। इसके तहत अभ्यर्थी पांच जनवरी से 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -


Previous Post Next Post