यूपी पुलिस का कड़वा सच :: पुलिसकर्मियों को नहीं मिलती है छुट्टी , दस दिनों में एक दिन छुट्टी का आदेश सिर्फ कागजों में ही , करनी पड़ती है 12 घंटे से भी अधिक की ड्यूटी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी पुलिस का कड़वा सच :: पुलिसकर्मियों को नहीं मिलती है छुट्टी , दस दिनों में एक दिन छुट्टी का आदेश सिर्फ कागजों में ही , करनी पड़ती है 12 घंटे से भी अधिक की ड्यूटी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  



उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों को छुट्टी न मिल पाना और 12 घंटों से भी अधिक ड्यूटी का सच बेहद कड़वा है। पुलिस विभाग में साप्ताहिक अवकाश पर किया गया प्रयोग इसे साबित भी कर चुका है। शासन ने पुलिसकर्मियों को दस दिन में एक दिन का अवकाश दिए जाने का निर्देश दिया था, लेकिन जिले में बैठ पुलिस अधिकारियों की कमजोर इच्छाशक्ति ने उसे कागजों में ही समेटकर रख दिया। 


राजधानी में वर्ष 2013 में तत्कालीन डीआइजी लखनऊ रेंज नवनीत सिकेरा (अब आइजी 1090) ने गोमतीनगर थाने में सिपाही से लेकर उपनिरीक्षक तक पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का पायलेट प्रोजेक्ट चलाया था। इसके बेहतर परिणाम आए थे। इसके बाद ही शासन की अनुमति पर तत्कालीन डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की लगातार लंबी ड्यूटी के दृष्टिगत उन्हें विश्रम दिए जाने के लिए प्रत्येक दस दिन में एक दिन का अवकाश देने का निर्देश दिया था, लेकिन जिला स्तर पर पुलिस बल की कमी का हवाला देकर अधिकारियों ने इस मंशा को पूरा ही नहीं होने दिया। 


परिवार के साथ समय बिताना बेहद जरूरी : 

आइआइएम, लखनऊ के प्रोफेसर हिमांशु राय बताते हैं कि पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने को लेकर स्टडी की गई थी। प्रयोग पर आधारित शोध के तहत एक थाने को कंट्रोल ग्रुप माना गया था जबकि दूसरे थाने में प्रयोग के तौर पर सिपाही से लेकर दारोगा तक के पुलिसकर्मियों को छह माह तक साप्ताहिक अवकाश की सुविधा दी गई। प्रयोग शुरू होने से पहले दोनों ही थानों के पुलिसकर्मियों का जॉब सैटिसफैक्शन, कमिटमेंट फॉर फोर्स, फैमिली बैलेंस व प्रोडक्टीविटी के प्वाइंट पर मेजरमेंट लिये गए। शोध के बाद दोबारा इन्हीं बिंदुओं पर दोबारा जानकारी हासिल करने पर बड़ा बदलाव सामने आया। साप्ताहिक अवकाश पाने वाले पुलिसकर्मियों में 70 से 90 फीसद तक सुधार सामने आया। 


हां, हो रही है लापरवाही : 

डीजीपी सुलखान सिंह का कहना है कि पुलिसकर्मियों को विश्रम देने के लिहाज से उन्होंने पूर्व में दिए गए आदेश को दोबारा जारी कराया है। साथ ही थानों पर एसओ व पुलिस लाइन में आरआइ के द्वारा ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है। लापरवाही के चलते अनुपालन नहीं हो पा रहा है। 


30 सीएल व 30 ईएल मिलती हैं : 

अन्य सरकारी कर्मचारियों की अपेक्षा पुलिसकर्मियों को वर्ष में महज 60 छुट्टियां मिलती हैं। इनमें 30 सीएल (कैजुअल लीव) व 30 ईएल (अर्न लीव) शामिल हैं जबकि उन्हें 12 घंटे अथवा उससे अधिक की ड्यूटी करनी पड़ती है। इन छुट्टियों को भी पुलिसकर्मी पूरा हासिल नहीं कर पाते। 


दिल्ली-मुंबई की तरह दी जाए छुट्टी : 

आइजी नवनीत सिकेरा का कहना है कि उप्र पुलिस की मेहनत में कमी नहीं है। पुलिसकर्मियों के व्यवहार से समस्या होती है।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -


Previous Post Next Post