टीईटी परीक्षा में बुआ की जगह परीक्षा दे रही भतीजी को किया गया गिरफ्तार

टीईटी परीक्षा में बुआ की जगह परीक्षा दे रही भतीजी को किया गया गिरफ्तार 


लखनऊ में रविवार को टीईटी-2017 एग्जाम की पहली पारी में जीजीआईसी श्रृंगारनगर से पुलिस ने बुआ के स्‍थान पर परीक्षा दे रही भतीजी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि पूनम सिंह की जगह अर्पिता पांडेय टीईटी की परीक्षा में बैठी थी। आईकार्ड चेकिंग के दौरान परीक्षक को शक होने पर आईकार्ड और पहचान पत्र की सघनता से जांच की गई। पुलिस और पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सख्ती से पूछताछ होने पर अर्पिता ने पूरी बात बता दी। पुलिस ने अर्पिता को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि आज प्रदेश भर में टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था। लखनऊ पहुंचे हजारों कैंडिडेट्स को सेंटर ढूंढने से लेकर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। कुछ के एडमिट कार्ड पर सेंटर का अधूरा पता छपा मिला तो किसी का सेंटर का एड्रेस ही गलत था।


किसी तरह परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले सेंटर पर पहुंचे परीक्षार्थियों को अंदर जाने के लिए गार्ड से मिन्नतें तक करनी पड़ीं।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -

Post a Comment

Previous Post Next Post