इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप-सी व ग्रुप-डी भर्ती से सम्बन्धित सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें



इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप-सी व ग्रुप-डी भर्ती से सम्बन्धित सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें



जैसा कि आप सभी अवगत हैं कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1900 + पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है ।
इसमें ग्रुप सी के क्लर्क, स्टेनो / पर्सनल एसिसटेन्ट व ग्रुप डी के पद शामिल हैं ।


ग्रुप सी – क्लर्क
पद – 1000
निर्धारित वेतन – 21,000 – 24,000 /-
आयु – 18 – 40
अनिवार्य शैक्षिक अर्हता – इन्टर (मैथ्स) + सीसीसी + हिन्दी और अंग्रेजी टंकण ( हिन्दी – 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी – 30 शब्द प्रति मिनट ) 

उर्दू का ज्ञान भी मांगा गया है, जो कि अर्हकारी प्रकृति का है । 
पिछली भर्ती में भी उर्दू का ज्ञान मांगा गया था, मगर उर्दू का ज्ञान होना न होना आपके सेले्शन पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा ।


नोट – हिन्दी व अंग्रेजी दोनों टंकण परीक्षा अनिवार्य है ।

हिन्दी टंकण परीक्षा सिर्फ मंगल इन्सक्रिप्ट फान्ट पर आयोजित होगा ।

कृतिदेव / रेमिंगटन / गेल अथवा कोई भी अन्य फान्ट को सम्मिलित नहीं किया जाएगा ।

ग्रुप सी – स्टेनो / वैयक्तिक सहायक
पद – 250
निर्धारित वेतन – 28,800 /-
आयु – 18 – 40
अनिवार्य शैक्षिक अर्हता – इन्टर + सीसीसी + हिन्दी व अंग्रेजी आशुलेखन एवं टंकण ( हिन्दी – 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी – 30 शब्द प्रति मिनट )
हिन्दी आशुलेखन – 80 शब्द प्रति मिनट की गति से
अंग्रेजी आशुलेखन – 100 शब्द प्रति मिनट की गति से

नोट – हिन्दी व अंग्रेजी आशुलेखन में से किसी एक माध्यम में आशुलेखन परीक्षा आयोजित करायी जाएगी ।

अभ्यर्थी स्वेच्छा से चाहे तो हिन्दी आशुलेखन की परीक्षा दे या अंग्रेजी आशुलेखन की ।

हिन्दी टंकण परीक्षा सिर्फ मंगल इन्सक्रिप्ट फान्ट पर आयोजित होगा ।

कृतिदेव / रेमिंगटन / गेल अथवा कोई भी अन्य फान्ट को सम्मिलित नहीं किया जाएगा ।
 
ग्रुप डी
पद – 500
निर्धारित वेतन – 15,000 /-
आयु – 18 – 40
अनिवार्य शैक्षिक अर्हता – हाईस्कूल उत्तीर्ण ।

आ0टी0 स्टाफ (इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी)
पद – 205
निर्धारित वेतन – 50,000 /-
आयु – 20 - 30
अनिवार्य शैक्षिक अर्हता –
1-    बी0टेक0 / बी0ई0 (कम्प्यूटर साइंस / आई0टी0) या
2-    एम0एस0सी0 (कम्प्यूटर साइंस / आई0टी0) या
3-    एम0टेक0 (कम्प्यूटर साइंस / आई0टी0) या
4-    एम0एस0सी0 (कम्प्यूटर साइंस / आई0टी0) या
5-    किसी विषय में स्नातक और डोयक द्वारा बी लेवल का सर्टिफिकेट ।

आवेदन शुल्क –
अनारक्षित / ओ0बी0सी – 750 रू /-
एस0सी0 / एस0टी0 – 500 रू /-

अब कुछ बातें जो आप लोगों ने हमारे एडमिन पैनल से जानकारी हेतु अनुरोध किया गया है 


  • ये सभी भर्तियां संविदा पर हैं, जिनका अभी फिलहाल मार्च, 2020 तक के लिए सृजन किया गया है । इसके बाद इन पदों की आवश्यकता के दृष्टिगत इनका कार्यकाल बढाया भी जा सकता है ।
  • हिन्दी टंकण के लिए सिर्फ मंगल इन्सक्रिप्ट फान्ट का ही उपयोग किया जाएगा ।
  • ये भर्ती टी0सी0एस0 द्वारा आयोजित करायी जा रही है । टंकण परीक्षा आनलाइन ही आयोजित करायी जाएगी ।
  • ये भर्ती अधिकतम 06 माह में पूर्ण करा ली जाएंगी ।
  • भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 जुलाई, 2017 निर्धारित की गयी है.. चाहे आपकी सीसीसी सर्टिफिकेट हो या कोई अन्य सर्टिफिकेट उसका निर्गत दिनांक 03 जुलाई 2017 या इससे पहले का ही होना चाहिए ... 04 जुलाई का भी सर्टिफिकेट मान्य नहीं किया जाएगा ।

    
आवेदन करने का लिंक –


परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड करें –


परीक्षा का पाठ्यक्रम व आयोजन -

परीक्षा से सम्बन्धित सभी पदों के पाठ्यक्रम हमारी एन्ड्रायड एप के "Syllabus & Exam Pattern" मेन्यू में  उपलब्ध करा दिया गया है -


अब बात करते हैं पिछली भर्ती के कटआफ के बारे में –

कनिष्ठ सहायक भर्ती 2014

लिखित परीक्षा का कटआफ इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जारी नहीं किया गया था, परन्तु चयनित अभ्यर्थियों ने मिली जानकारी के अनुसार अनारक्षित वर्ग का कटआफ 45-50 / 100 के बीच था ।

अन्तिम कटआफ –

Category
Cut-off Marks
UNRESERVED (GENERAL)
97.77
OBC
92.03
SC
82.41
ST
62.39

Sub Category
Cut-off Marks
DFF
61.21
PH
76.99
SPORTS PERSON
69.84
WOMEN
75.94
EX-SERVICE MEN
40.27

आशुलिपिक भर्ती 2014

लिखित परीक्षा का कटआफ इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जारी नहीं किया गया था, परन्तु चयनित अभ्यर्थियों ने मिली जानकारी के अनुसार अनारक्षित वर्ग का कटआफ 50-55 / 100 के बीच था ।

अन्तिम कटआफ – (हिन्दी व अंग्रेजी आशुलेखन का अलग-अलग कटआफ जारी किया गया था)

Category
Min Cut-off Marks
HINDI
ENGLISH
UNRESERVED (GENERAL)
104.29
95.91
OBC
96.98
88.42
SC
49.79
46.03
ST
-102.95
46.64


Sub Category
Min Cut-off Marks
HINDI
ENGLISH
DFF
47.12
62.32
PH
59.16
68.86
SPORTS PERSON
88.56
91.79
EX-SERVICEMEN
No Selection
No Selection
WOMEN
45.38
62.79

 
आप सभी को इस परीक्षा से सम्बन्धित लगभग सभी जानकारी मुहैया करा दी गयी है, फिर भी यदि कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमारे एन्ड्रायड एप को डाउनलोड करें –


कनिष्ठ सहायक एवं आशुलिपिक भर्ती परीक्षा 2014 का प्रश्नपत्र भी हमारी एप के "Previous Papers" मेन्यू में उपलब्ध करा दिया गया है । 

नोट – 

मंगल फान्ट पर टाइपिंग कैसे सीखें व टंकण परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी जो आपको कहीं और नहीं मिलेगी, हमारे एन्ड्रायड एप पर उपलब्ध हैं, चाहें तो हमारी एप डाउनलोड करें और “Typing Zone” मेन्यू में जाएं ।

सभी जानकारी आपको मिल जाएगी मंगल इन्सक्रिप्ट फान्ट से सम्बन्धित ।

टाइपिंग साफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर जाएं –



Previous Post Next Post