Interview Experience - 20 (Assistant Accountant)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में शुरू किये गये सहायक लेखाकार के पदों पर इन्टरव्यू के दृष्टिगत कई अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में उक्त पद पर हुए इन्टरव्यू के बारे में विस्तृत जानकारी चाही गयी है।


इसी के दृष्टिगत वर्ष 2017 में सहायक लेखाकार पदों के  लिए साक्षात्कार चल रहा है, उत्तर प्रदेश में तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए कुछ साक्षात्कार अनुभव हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध कराये गए है, जिसके क्रम में साक्षात्कार अनुभव (सहायक लेखाकार स्पेशल)  निम्नवत है:







संगठन का नाम- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पद- सहायक लेखाकार
वर्ष- 2017


इन्टरव्यू के दौरान निम्न प्रश्न पूछे गये -

Account कितने तरह के होते?

करंट और सेविंग अकाउंट में अंतर?

Depreciation क्या होता है?

नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पर प्रभाव - सकारात्मक या नाकारात्मक ?




Demonetization से आप क्या समझते हैं ?
 
कंप्यूटर क्या होता है ?

सीसीसी का फुल फॉर्म?


भी सेवाओं को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -
Download Our Official App

Tags: Interview Experience, Junior Assistant, Interview, UP Govt, Jobs, Results, Assistant Accountant
Previous Post Next Post