Daily Current Affairs - 21 मार्च 2017

दैनिक सम-सामयिकी (Daily Current Affairs) - 21 मार्च 2017

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हमारे ब्लाग व हमारी एन्ड्रायड एप पर रोज़ के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स उपलब्ध कराने की सुविधा का प्रारम्भ किया गया है।

 

रोज़ाना पढ़ें और पसन्द आए तो शेयर करें :- 

विश्व में सबसे पहले किस देश ने किसी नदी को मानव तुल्य अधिकार प्रदान किये ?

Ans- न्यूजीलैंड

वैश्विक स्वास्थ्य सूचकांक में 163 देशों की जारी रैंकिंग में किस देश का नाम शीर्ष पर हैं ?

Ans- इटली

विश्व प्रसन्नता दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans- 20 मार्च

21 मार्च2017 को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस किस थीम के साथ मनाया गया ?

Ans- ऊर्जा एवं वन

किस खिलाड़ी को पांचवे दृष्टिहीन क्रिकेट विश्व-कप का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया ?

Ans- शाहिद अफरीदी


सभी सेवाओं को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -


Previous Post Next Post