JR टाइपिंग मास्टर में नयी Exercises को Load करना :





आप अवगत ही हैं कि इस समय कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2016 के स्किल टेस्ट चल रहे हैं।

चूंकि ये टेस्ट software पर हो रहा है अतः आवश्यकतानुरूप नयी exercises को add किया जाना उचित प्रतीत हो रहा है।

अतः नयी exercises को add करने के लिए सर्वप्रथम उस Hindi Matter को एक Notepad (.txt) format में सेव करना है।

 उक्त  Matter को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-



ये एक M.S. WORD फाइल है, जिसमे अभ्यास हेतु 07 exercises अलग-अलग दी गयी हैं। इन exercises को आपको अपने कंप्यूटर पर NOTEPAD खोल कर अलग-अलग नाम से जैसे TEST-1 & TEST-2 देकर DESKTOP पर सेव करना होगा।

हिन्‍दी कृतिदेव के लिए आपको बस दी गयी notepad (.txt) Files को अपने कम्‍पयूटर में Desktop पर मात्र सेव करना है, फिर उसे एक्‍सेस करके आप प्रैक्टिस कर सकते हैं।

English के लिए भी आपको बस दी गयी Files को अपने कम्‍पयूटर में notepad (.txt)Format में Desktop पर मात्र सेव करना है, फिर उसे एक्‍सेस करके आप प्रैक्टिस कर सकते हैं।


---------------------------------------------------------------------------

इन exercises को load करने के लिए चरणवार प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • सर्वप्रथम JR TYPING TUTOR खोलकर EXERCISES की LIST वाले step पर जाईये जहाँ पर Batch-1,2,3...... Exercises show होती हैं, ठीक उसी के नीचे "Load exercise" बटन पर आपको क्लिक करना है।





  • एक नयी window खुल कर सामने आएगी, जिसमे आपको desktop पर क्लिक करके उस file को एक्सेस करना है।



  • जैसा कि ऊपर बताया गया है, desktop पर सेव की गयी notepad (.txt) की फाइल Test-1 को सेलेक्ट करके "open" पर क्लिक करना है।



  • 02-03 second के बाद उसी exercise का matter आपको स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे कि आपने पहले Test-1 नाम से सेव किया होगा।



  • तत्पश्चात "next' बटन पर क्लिक करके आप उसका अभ्यास software पर कर सकते हैं।



नोट: नयी load की गयी exercises का अभ्यास करने के लिए यह प्रक्रिया आप को उतनी बार करनी पड़ेगी जितनी बार आप को उसका अभ्यास करना है।


धन्‍यवाद ।
ए‍डमिन ।

Post a Comment

Previous Post Next Post